इंदौर में मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार लूटे फोन खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा

इंदौर। इंदौर की विजय नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राहगीरों से मोबाइल लूट लेते थे। आरोपित एक मोबाइल दुकान संचालक से मिले हुए हैं, जो लूटे गए मोबाइल के आइएमइआइ नंबर बदल देता था। जिन मोबाइल के नंबर नहीं बदलते उनके पुर्जे निकालकर बेच देता था। पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 15 मोबाइल बरामद हो चुके हैं।
टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, चार दिन पूर्व फरियादी अनुप्रिया जैन से स्कीम-54 में बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपित स्कूटर से आए थे। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज निकालने पर गाड़ी के नंबर 8415 तो मिल गए, लेकिन सीरीज स्पष्ट नहीं हुई। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई और संदेह के आधार पर आरोपित रूपेश, अमन और सोहेल को पकड़ लिया। आरोपितों से पूछताछ की तो अनुप्रिया को लूटना स्वीकार लिया।
दुकानदार को बेच देते थे चोरी के मोबाइल
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि लूटे गए फोन मोबाइल दुकान संचालक कपिल महेंद्र सिंह को बेचे थे। कपिल लूट और चोरी के मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर बदल देता था। इससे पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ट्रेस नहीं कर पाती थी। पुलिस ने कपिल को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों से पूछताछ कर 15 मोबाइल और स्कूटर बरामद कर लिए। टीआइ के मुताबिक, आरोपितों को रिमांड पर लिया गया है। ज्यादातर घटनाओं में तो एफआइआर तक दर्ज नहीं हुई है।