ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
खेल

GT vs KKR Pitch Report: रनों की होगी बारिश या विकेटों को तरसेंगे गेंदबाज? जानें पिच और मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला होगा। गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा के हाथों में है। दोनों टीमों इस मुकाबले में अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल दो मैच खेले है, जिसमें टीम को एक हार और एक जीत मिली है। नितीश राणा के नेतृत्व वाली केकेआर टीम ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 रन से जीत मिली थी। वहीं, आरसीबी के खिलाफ केकेआर को 81 रन से जीत हासिल हुई थी।

वहीं, गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी। गुजरात टाइटंस इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि केकेआर टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में 9 अप्रैल को खेले जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी। आइए जानते हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और मौसम के मिजाज के बारे में।

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch) में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाना है। अगर बात करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

इसका नजारा इस सीजन के पहले मैच सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस के बीच देखने को मिला था, जब हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम 178 रन बना पाई। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद बाकी रहते ही 5 वकेट से मैच अपने नाम किया।

बता दें कि इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट जड़ने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस वजह से मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी सिंगल डबर पर फोकस करते है। मैदान पर ज्यादा घास होने के चलते दूसरी पारी में स्पिनर्स को खास मदद मिलती है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन का लक्ष्य रखती है, तो उसके मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। इस पिच पर दूसरी पारी में 160-170 का आसानी से पीछा किया जाता है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि, आसामान में थोड़ी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीदें है। न्यूनतम तापमान 21 और उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेलसियस तक रह सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button