ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

शहर में कम आय वर्ग वालों के लिए 300 करोड़ रुपये से बनेंगे सस्ते आवास बच्चों के लिए मिनी स्पोर्ट सेंटर

भोपाल। राजधानी में तीन वर्ष बाद महापौर मालती राय ने 3306 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसके पहले तीन बजट संभागायुक्त द्वारा जारी किए गए थे। निगम का पिछला बजट 3104 करोड़ रुपये था। इस बार इसमें 202 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई। इसमें कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये से सस्ते आवास बनाए जाएंगे, बच्चों के लिए पांच करोड़ रुपये से मिनी स्पोर्ट सेंटर का निर्माण किया जाएगा। वार्डों से वसूले जाने वाले संपत्तिकर का 50 प्रतिशत हिस्सा वार्डों के विकास में खर्च होगा। सड़क, नाली, उद्यान समेत अन्य विकास कार्यों के लिए आफलाइन टेंडर की सीमा दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।

सोलर और पवन ऊर्जा संयंत्र को अनुमति

नगर निगम भोपाल की ओर से नीमच में 250 करोड़ की लागत से प्रस्तावित सौर और पवन ऊर्जा के तीन संयंत्रों को लेकर बजट बैठक में विपक्ष ने भारी हंगामा किया। विपक्ष ने इन प्रोजेक्ट्स की खामियां गिनाते हुए इन्हें बेमानी और निगम पर कर्ज का बोझ बढ़ाने वाला बताया वहीं सत्ता पक्ष इन्हें फायदे का सौदा बताता रहा। भारी विरोध के बीच इसे मंजूरी दे दी गई।

बजट में यह रहा खास

– अमृत दो योजना के क्रियान्‍वयन के लिए 379 करोड़, जलप्रदाय, सीवेज के कार्य होंगे।

– हाउसिंग फार आल योजना के लिए 300 करोड़ रुपये।

– अयोध्या बायपास रोड पर कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए।

– शाहजहांनी पार्क के पास कवर्ड मीट मार्केट के लिए दो दो करोड़ रुपये।

– खुले में मछली बिकने से रोकने के लिए फिश पार्लर खोले जाएंगे, इसके लिए ढाई करोड़।

– प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लाइट के लिए 28 करोड़।

– बारिश का पानी निकासी के लिए नाला-नाली बनाने 10 करोड़।

– शहर की स्वच्छता के लिए 20 करोड़।

– सीवर लाइनों की मरम्मत के लिए 20 करोड़।

– ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा टेकरी साहिब से हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे तक के मार्ग के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़।

– मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के 24 घंटे के भीतर निगम कर्मचारी खुद घर पर पहुंचाएगा

– बड़ा तालाब किनारे प्रेमपुरा घाट का तीन करोड़ से उन्नयन, झील महोत्सव के लिए 25 लाख रुपए

– स्मार्ट ट्रैफिक के लिए सिग्नलिंग और अन्य काम सात करोड़ से

– चौराहों के विकास के लिए 5.5 करोड़

– शहर के विश्रामघाट व कब्रिस्तानों को विकसित करने के लिए पांच करोड़, नर्मदापुरम रोड पर नया विश्राम घाट बनेगा।

– शहर की प्रत्येक कालोनी में पार्क विकसित करने 10 करोड़

– हरियाली विकसित करने के लिए आठ करोड़

– सुंदरीकरण के लिए 10 करोड़

– सेवा प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए 20 करोड़

– नगर निगम कर्मचारियों की जो बच्चियां 10 वीं-12 वीं में 75 प्रतिशत लाएंगे, उन्हें उन्हें 5000 रुपए देंगे

– नगर निगम अपने 15 साल से पुराने वाहनों को स्क्रेप करेगा। नए वाहन खरीदी के लिए 30 करोड़

निगम के खर्च प्रतिवर्ष की राजस्व आय से अधिक खर्च हैं। आय-व्यय का संतुलन बनाने में गंभीरता से ध्यान दिया है। अनावश्यक खर्चों में कटौती की है। जनता को राहत देने के लिए कोई नया कर नहीं लगाया है और ना ही इसमें बढ़ोत्तरी की गई।

– मालती राय, महापौर, भोपाल

बजट में महिलाओं के लिए कुछ नहीं है। महापौर के वादे के बावजूद संपत्तिकर कम नहीं किया गया।अवारा पशुओं लिए आश्रय का प्रबंध नहीं किया गया है। पार्षदों से लिए गए सुझावों को भी शामिल नहीं किया गया।

– शबिस्ता जकी, नेता प्रतिपक्ष

Related Articles

Back to top button