माता मंदिरों में भक्तों को सुरक्षा दे रहे एक हजार जवान

ग्वालियर। ग्वालियर में चैत्र नवरात्रि पहले दिन मां के मंदिरों पर सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते सुरक्षा में करीब 1000 जवान तैनात किए गए है। एसएसपी अमित सांघी खुद शहर के देवी मंदिरों पर सुरक्षा देखने पहुंचे। शहर के सभी देवी मंदिरों पर ट्रैफिक प्वाइंट भी लगाए गए हैं, जिससे यहां जाम के हालात न बने।
मंगलवार को ही कर ली थी तैयारी
चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष का पहला दिन होने की वजह से तड़के ही लोग देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। शहर में कुछ जगह पंडाल भी लगे हैं। इसके चलते सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान मंगलवार शाम को ही तैयार कर लिया गया था। सबसे ज्यादा भीड़ साताऊ स्थित मां शीतला मंदिर, मांढरे की माता मंदिर, पहाड़ाय वाली माता मंदिर, महलगांव स्थित मां करौली माता मंदिर, अचलेश्वर रोड स्थित शीतला मंदिर, ओल्ड हाईकोर्ट स्थित मां काली माता मंदिर पर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसके चलते यहीं सबसे ज्यादा पुलिस तैनात की गई है। यहां पांच ट्रेफिक प्वाइंट लगाए गए हैं, संबंधित थानों का पूरा स्टाफ यहां तैनात है। पहला दिन होने की वजह से अधिक भीड़ से है। उधर लश्कर क्षेत्र में नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में यात्रा निकली, जिसके चलते सुबह जाम भी लगा।