ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

आइडी पासवर्ड चुराकर लाखों की धोखाधड़ी मोबाइल दुकान संचालक ने दर्ज कराई शिकायत

डिंडौरी। मोबाइल दुकान संचालक के रिचार्ज करने वाले मोबाइल से आइडी पासवर्ड चुराकर चार युवकों ने लाखों की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने कोतवाली में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता जगतराम चन्देल पिता सुशील कुमार चंदेल 28 वर्ष ने निवासी ग्राम चटुवा ने बताया कि डिंडौरी में रोड में गोविन्द मोबाइल के नाम से उसकी दुकान है। दुकान में अखिलेश चन्देल पिता ज्ञानसिंह राठौर आयु 22 वर्ष कार्य करता रहा। जगतराम चन्देल ने बताया कि वह जिस आइडी से मोबाइल रिचार्ज करता था उसकी आइडी का पासवार्ड ले लिया। नवंंबर 2022 में उसने दुकान आना बंद कर दिया। चोरी छिपे निजी लाभ के लिए ओमप्रकाश राठौर व रोहित सिंह राठौर के सहयोग से दुरुपयोग लाखों रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया है।

मैं छह अप्रैल 2023 को व्यावसायिक प्रयोजन के चलते अन्यत्र राज्य गया था और 11 अप्रैल 2023 को वापस डिंडौरी आया। इस अवधि में उसने अपनी आइडी से किसी का मोबाइल रिचार्ज नहीं किया। इसके बाद भी उक्त आइडी का स्टेटस देखने पर पता चला कि जब वह बाहर गया था, उन छह दिवस के अवधि में उसकी आइडी पासवार्ड का उपयोग कर कुल 32 हजार रुपये का रिचार्ज किया गया है। उन व्यक्तियों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि अखिलेश चंदेल व अन्य के साथ मिलकर कथित रिचार्ज किया गया है। अखिलेश राठौर को अनावेदक दुकान से गए हुए लगभग चार माह हो गए हैं। इस अवधि में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का उपयोग कर चार लाख की क्षति पहुंचाई है। जगतराम चन्देल ने बताया कि दुकान में रहते हुए इसी आइडी व पासवार्ड का उपयोग कर मोबाइल रिचार्ज करता रहा, इसलिए कृत्य की जानकारी नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button