ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

व्यापारी का बैग संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर छूटा सात दिन बाद आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया

भोपाल। बैरागढ़ निवासी एक व्यवसायी का जयपुर जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कपड़े व नकदी से भरा बैग छूट गया। प्‍लेटफार्म से ट्रेन रवाना होने के बाद व्यापारी को बैग छूटने का एहसास हुआ। तब वह बैग गुमने की शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाया। यह बैग रेल सुरक्षा बल के जवानों को मिला था। व्यापारी वापस लौटा तो उसे आरपीएफ स्टाफ ने पहचान सुनिश्‍चित करने के बाद बैग उसे सुरक्षित लौटा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरागढ़ में एफ़ वार्ड रोड निवासी आवतराम खूबचंदानी अपनी पत्नी ऊषा के साथ गत 7 अप्रैल को अनुवृत एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। संत हिरदाराम नगर पर सामान ट्रेन में चढ़ाते समय जल्दबाजी उनका एक बैग स्टेशन पर ही छूट गया। इस बैग में कपड़े, शेविंग किट एवं करीब साढ़े तीन हजार रुपए नगद रखे थे। ट्रेन में सवार होने के बाद उन्‍हें पता चला कि उनका एक बैग तो स्टेशन पर ही रह गया है। ट्रेन तब तक काफी दूर जा चुकी थी। उन्होंने फोन पर शिकायत दर्ज करने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। एक हफ्ते बाद शुक्रवार देर शाम को वह जयपुर से वापस लौटे और आरपीएफ चौकी पर जाकर बैग के बारे में पूछताछ की। तब उन्‍हें पता चला कि रेल सुरक्षा बल के जवानों ने बैग अपने पास सुरक्षित रख लिया था। आरपीएफ अमले ने उनसे पूछताछ पहले यह पुष्टि की कि बैग वास्‍तव में उनका ही है। बाद में बैग पंचनामा बनाकर व्‍यापारी व उसकी पत्‍नी के सुपुर्द कर दिया गया। बैग वापस मिलने पर व्‍यापारी ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए आरपीएफ स्‍टाफ का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button