Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये 5 आसान उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

नई दिल्ली | हिंदी पंचांग के अनुसार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन विधि पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। साथ ही सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। खासकर, आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है। इस दिन खास उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं। अगर आप भी सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन ये 5 उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
-सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। मां की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को सफेद कमल या लाल रंग का गुलाब अर्पित करें। इस उपाय को करने से घर में धन का आगमन होता है।
– अक्षय तृतीया के दिन आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। इसके लिए अपनी क्षमतानुसार सोना या चांदी खरीदें। अगर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, तो जौ खरीदें। एक चीज का ध्यान रखें कि अक्षय तृतीया के दिन बर्तन खरीदने की भूल न करें। अक्षय तृतीया पर बर्तन खरीदने से वास्तु दोष लगता है।
-अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और निजात पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया पर घर में श्रीयंत्र स्थापित करें। आप चाहे तो पूजा गृह में भी स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद विधि विधान से श्रीयंत्र की पूजा उपासना करें।
-अगर आप पुण्य कमाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन दान जरूर करें। इस दिन अन्न, जल, अर्थ आदि चीजों का दान कर सकते हैं। खासकर, अक्षय तृतीया पर जौ का दान करना उत्तम होता है। इसके अलावा, गुड़, चीनी, फल, सब्जी, शीतल पेय आदि चीजों का भी दान कर सकते हैं।
-अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदें। वहीं, पूजा के समय शंख जरूर बजाएं। इस उपाय को करने से घर में व्याप्त नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।
डिसक्लेमर-‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘