सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान का हाथ खींचने पर ट्रोल हुए पति अनस एक्ट्रेस ने दी सफाई
रविवार को मुंबई में बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। बीती शाम एक ही छत के नीचे कई सितारे देखने को मिले। इस पार्टी में सलमान खान से लेकर शहनाज गिल और रश्मि देसाई तक ने शिरकत की। वहीं सना खान भी अपने पति अनस सईद के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद से यूजर्स ने सना के पति को काफी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर सफाई भी दी है।
सना का हाथ खींचने पर ट्रोल हुए अनस
बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। हमेशा ही इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल होते हैं। इस बार भी उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जहां कई बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स पहुंचे। सना खान भी कभी इंडस्ट्री का चमकता सितारा रही हैं। सना खान प्रेग्नेंट हैं, और इफ्तार पार्टी में वे बुर्का पहने पहुंची थीं। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। सना खान और अनस सईद ने पैपराजी के कैमरे में कई तस्वीरें क्लिक कराईं। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया, जिसमें ये देखा जा सकता है कि अनस सना का हाथ खींचकर उन्हें ले जा रहे हैं।
सना खान ने दी सफाई
वीडियो में सना थकी हुई नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंट पत्नी को इस तरह खींचने पर उनके पति को यूजर्स ने काफी ट्रोल किया। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने कमेंट कर इस बात की सच्चाई बताई है। अनस सईग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, उसे सांस को लेने दो। एक अन्य ने लिखा ये क्या बर्ताव है। वे उन्हें ऐसे क्यों खींच रहा है, जबकि वे प्रेग्नेंट हैं।
सना खान ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कमेंट में लिखा, ‘ये वीडियो अभी मैंने देखा। मैं जानती हूं कि मेरे सभी प्यारे भाई और बहनों को देखने में ये अजीब लग रहा है और मुझे खुद भी। हम लोग ड्राइवर से काॅन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे। कार का भी पता नहीं लग रहा था। मैं काफी देर तक खड़ी थी, और मुझे काफी पसीना भी आ रहा था। मैं बहुत असहत हो गई थी, तो इसलिए वे मुझे जल्दी से आरामदायक जगह पर ले जा रहे थे, जहां मैं पानी पीयूं और खुली हवा में सांस ले सकूं। मैं ही वह थी, जिसके उन्हें कहा था कि जल्दी अंदर चलते हैं क्योंकि हम पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे, जो दूसरे लोगों की तस्वीरें खींच रहे थे। सबसे विनती है कि इसका कुछ और मतलब न निकालें। आप सबकी फिक्र के लिए शुक्रिया।’