मध्य प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 67 संक्रमित मिले जबलपुर में एक की माैत

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 67 रोगी मिले हैं। यह इस वर्ष की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले सोमवार को 57 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 858 सैंपलों की जांच में इतने संक्रमित मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर आठ प्रतिशत रही। जबलपुर में इस बीमारी से एक रोगी की मौत भी हुई है। यह इस वर्ष कोराेना से तीसरी मौत है। प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या 331 हो गई है।
अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो : स्वास्थ्य मंत्री
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि सभी शासकीय अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल में उपलब्ध रहने वाली दवाओं की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अनुसार रोगियों को दवाएं उपलब्ध कराएं। इनकी गुणवत्ता की जांच की जाए। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस सप्लाई कारपोरेशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान व अन्य अधिकारी मौजूद थे।