रफ्तार बना काल…! यहां नेशनल हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 से ज्यादा लोग घायल
नई दिल्ली। हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुबह-सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट .इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था और बस की रफ्तार काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया है।