लगातार छह साल तक मुख्यमंत्री रहने का Yogi Adityanath ने बनाया रिकॉर्ड, लिया रामलला का आशीर्वाद
लिया रामलला का आशीर्वाद
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में लगातार छह वर्ष तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार सुबह अयोध्या (Ayodhya News) पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान जी और रामलला के दर्शन-पूजन किए, आरती और परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने अयोध्या का दौरा कर करीब 6 घंटे तक अयोध्या की विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राम मंदिर को जोड़ने वाले राम जन्मभूमि पथ का पैदल चल कर निरीक्षण किया। विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की जिसमें अधिकारियों से विकास कार्यों को समय से पूरा करने की हिदायत दी। सीएम ने सूर्य कुंड योजना का भी निरीक्षण किया।
रामलला दर्शन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। रामलला के दर्शन के उपरांत योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानी। चंपत राय ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा।
मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने अशर्फी भवन पीठ के तहत नवनिर्मित श्रीरामकृतु स्तंभ और श्रीरामलला भवन के लोकार्पण पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के पूर्व यहां श्रीरामकृतु के भव्य लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, यह मेरे लिए प्रफुल्लित करने वाला क्षण है।