भारी बारिश से छतरपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर में बहा झरना

छतरपुर। छतरपुर क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश हुई। बारिश से फसलों को तो नुकसान हुआ ही है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छतरपुर के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर महादेव मंदिर में बारिश की वजह से झरना बह निकला। झरने की वजह से मंदिर के मणि कुंड व मुनि कुंड पानी से लबा लब हो गए और सीढि़यों से पानी बहने लगा।
छतरपुर। छतरपुर क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश हुई। बारिश से फसलों को तो नुकसान हुआ ही है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छतरपुर के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर महादेव मंदिर में बारिश की वजह से झरना बह निकला।#jatashankarMahadev#chhatarpurJatashankar pic.twitter.com/HEilALH6Ak
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 20, 2023
आमतौर से जटाशंकर महादेव मंदिर में सावन मंदिर में बारिश की वजह से गौमुख से झरना बहता है। लेकिन रविवार को हुई बारिश से मंदिर में गोमुख से झरना बह निकला। थोड़ी ही देर में झरने से मुनि व मणि कुंड भर गए और मंदिर की सीढि़यों पर भी पानी बहने लगा। जटाशंकर महादेव मंदिर के आसपास की पहाडि़यों पर रविवार शाम पांच से छह बजे के बीच तेज बारिश हुई। इस वजह से पहाड़ों से होकर पानी मंदिर के गोमुख से निकलने लगा और झरने के रूप में बहने लगा।