लगातार दूसरे दिन हुई ओलावृष्टि खेतों में बिछ गई ओलों की परत

विदिशा। जिले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को ओलावृष्टि हुई। गंजबासौदा और सिरोंज तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों में दोपहर के समय हुई ओलावृष्टि से खेतों में ओलों की परत बिछी नजर आई। गंजबासौदा तहसील के गांव पवई में दोपहर दो बजे वर्षा शुरू हुई। थोड़ी देर बाद ओले गिरना शुरू हो गए। करीब 25 मिनट चना के आकार के ओले गिरने से सड़क और खेतों में जमीन ओलों से सफेद हो गई। इधर, सिरोंज तहसील के गांव घटवार में कटी पड़ी फसल ओलों के नीचे दब गई। किसानों का कहना है कि बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, चना और मसूर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। चना और मसूर की फसल खेत में कटकर पड़ी थी। अब यह फसल खराब हो जाएगी, वहीं गेहूं की फसल की कटाई चल रही थी। ओलों की मार से गेहूं की बालियां खेतों में बिखर गई है। एक दिन पहले रविवार को ग्यारसपुर तहसील ही गांव गुलाबगंज और आसपास के 21 गांवों में ओला वृष्टि हुई थी। इसके पहले 6 मार्च को भी शमशाबाद और नटेरन तहसील के 25 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था।