हज के नाम पर महिला से 2.20 लाख की ठगी ट्रैवल्स संचालक पर केस

इंदौर । इंदौर की खजराना पुलिस ने टूर एंड ट्रैवल्स संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने एक महिला से हज के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। अन्य लोगों ने भी उसके विरुद्ध शिकायतें की है।
पुलिस के मुताबिक, हीना पैलेस कालोनी निवासी साजिदा पति अब्दुल रशीद से खातीवाला टैंक निवासी अल मलिक हज उमरा जियारत टूर कंपनी ने संपर्क किया था। आरोपित ने 20 मार्च 2020 को महिला से दो लाख 20 हजार रुपये भी ले लिए थे। यात्रा के लिए लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज भी ले लिए, लेकिन उसे यात्रा की बुकिंग ही नहीं करवाई। डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय ने जांच करवाई और सोमवार को केस दर्ज करवा दिया।
ज्वेलरी शॉप में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखी महिलाएं
इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई। पुलिस को दो स्थानों से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। एक जगह दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं। उनके साथ एक लड़का भी है जो बाइक से लेकर गया था। पुलिस के मुताबिक, घटना प्रेम नगर स्थित राणी सती अपार्टमेंट की है। पुलिस ने दुकान संचालक आशीष पुत्र विजय जैन निवासी उषानगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
दुकान का शटर उचकाकर घुसे थे
घटना 18 मार्च को हुई है। चोर दुकान का शटर उचकाकर आठ नग हार सेट, 14 अंगूठियां, पूजा की सामग्री, हाई गोल्ड सेट, अमेरिकन डायमंड सेट, कान की रिंग, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा ले गए। टीआइ नीरज मेढा के मुताबिक, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें दो महिलाएं एक लड़के साथ दिखाई दे रही हैं।