विवि में वाहन स्टैंड में पार्किंग निश्शुल्क करवाने के लिए प्रदर्शन

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वाहन पार्किंग की सेवा मुफ्त करने की मांग को लेकर ला स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से प्रदर्शन किया गया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ विद्यार्थियों से भी मनमाना शुल्क वाहन पार्किंग के नाम पर वसूल रहा है। इस संबंध में संगठन ने कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र को ज्ञापन दिया। संगठन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में जो गाड़ी स्टैंड की शुरुआत कुछ दिन पूर्व से कि गई है उसको रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं उनसे संबंधित सभी महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के लिए निश्शुल्क किया जाए क्योंकि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्रों का है। कालेज विद्यार्थियों से शुल्क लेकर विश्वविद्यालय को संबंद्वता शुल्क देते हैं।
वहीं छात्र प्रति सेमेस्टर विश्वविद्यालय को लगभग 2500 से 3000 परीक्षा शुल्क देते हैं एवं प्रति वर्ष छात्रों से लाइब्रेरी , खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 650 रुपये लिए जाते हैं। इस आधार पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं का है और विश्वविद्यालय में छात्रों एवं उनके वाहन की सुरक्षा की जवाबदारी पूर्ण रूप से विश्विद्यालय की है।, एसोसिशन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गाड़ी स्टैंड निश्शुल्क करने के आदेश जारी करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अंकुश चौधरी, मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, शुभांशु सिंह, रोहित कुरील आदि छात्र उपस्थित रहे।