प्रेमी से शादी करने की जिद में अड़ी शादीशुदा महिला, पहुंची थाने और करने लगी ये काम, काबू में करने कांस्टेबलों के छूटे पसीने

हमीरपुरः शादी सीजन की शुरूआत के साथ ही इससे सबंधित कई खबरें वायरल होनी भी शुरू हो गई है। कभी प्रेमिका मंडप पहुंच जाती है तो कभी प्रेमी शादी के दौरान बखेड़ा खड़ा कर देता है। आज हम आपको एक ऐसी ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। दरअसल एक शादीशुदा महिला प्रेमी से शादी की अर्जी लेकर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने सीओ के सामने जमकर हंगामा किया। कुर्सियां पटकते हुए अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है।
मिली जानकारी के अनुसार बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा अचानक कोतवाली पहुंचीं। काजल ने शुरुआत में अपनी बात सामान्य तरीके से रखते हुए बताया पिछले साल 18 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। लेकिन अब वो प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सीओ समेत तमाम पुलिसकर्मी महिला को समझा रहे थे, तभी वो अचानक से हिंसक और उतावली होती गईं। वो शोरशराबा करते हुए कुर्सियां पटकने लगीं। जमीन पर हाथ पैर पटकने लगी। शादी के जोड़े में कोतवाली पहुंची युवती ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि सभी लोग भौंचक्का रह गए।
यह देख वहां मौजूद दो महिला कांस्टेबलों ने उसे काबू करने का प्रयास किया। महिला इतनी उग्र थी कि एक कांस्टेबल को लेकर जमीन पर गिर गई। जमीन पर मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। महिला कांस्टेबल किसी तरह उसे पकड़ केबिन में ले गईं। यहां समझा बुझा कर उसको शांत किया। सीओ ने कहा महिला की हरकतें देख कर लगता है, उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसे मायके और ससुराल पक्ष की सुपुर्दगी में दे दिया है। साथ ही, परिजनों को डॉक्टर को दिखवाने को भी कहा गया है।