अमरनाथ यात्रा पहली बार 62 दिनों की होगी भोपाल से जाते हैं आठ हजार यात्री

भोपाल (नप्र)। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा इस वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा पहली बार 62 दिनों की होगी। एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। इसमें शहर के ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सहयोग से कई यात्री अमनाथ यात्रा पर जाएंगे। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इस वर्ष अब तक की सबसे लंबी अवधि की यात्रा होगी। इसके पहले यह यात्रा वर्ष 2012 में सबसे कम सिर्फ 39 दिन की हुई थी। वर्ष 2013 में 55 दिन ,वर्ष 2014 में 55 दिन ,वर्ष 2015 में 59 दिन ,वर्ष 2016 में 48 दिन, वर्ष 2017 में 40 दिन ,वर्ष 2018 में 60 दिन, वर्ष 2019 में 46 दिन, वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण यात्रा नहीं हुई थी। वर्ष 2022 में 43 दिनों तक यात्रा हुई थी। बता दें कि भोपाल से हर वर्ष अमरनाथ यात्रा पर आठ से साढ़े आठ हजार यात्री जाते हैं। इस वर्ष भी यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों ने यात्रा की तिथि तय होने पर खुशी जताई है।
यात्रा इसके लिए पंजीयन 17 अप्रैल से शुरू
पंजीयन के लिए भोपाल के तीन बैंक जिनमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक जवाहर चौक,पंजाब नेशनल बैंक, न्यू मार्केट एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया, टीटी नगर भोपाल को अधिकृत किया है। इसके साथ साथ मप्र के अन्य स्थानों के 31 बैंकों को भी पंजीयन के लिए अधिकृत किया गया है। यात्रा के पंजीयन के लिए, बोर्ड द्वारा अधिकृत डाक्टर द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके बाद ही पंजीयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
इन डाक्टरों के किया अधिकृत
श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा मेडिकल हेतु भोपाल व आसपास के निवासियों के लिए सिर्फ चार डाक्टर्स को ही अधिकृत किया है। डा वीके दुबे जेपी अस्पताल), डा संगीता जैन ( सीडी राजभवन )डा योगेश श्रीवास्तव (सीडी 1100 क्वार्टर ), डा बीके श्रीवास्तव (सीएचसी संत हिरदाराम नगर )