ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की जांच में बढ़ा दबाव विभागीय जांच सुस्त

जबलपुर । जबलपुर रेलवे मंडल की सीमा में लगे भिटौनी-शहपुर रेलवे स्टेशन से पास से लगभग 40 टन से ज्यादा लोहे की पटरियां चोरी हो गई, लेकिन इसकी खबर न तो जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों को लगी और न ही मंडल से सटे पश्चिम मध्य रेलवे जोन में बैठी विजलेंस को । आरपीएफ द्वारा मामला उजागर करने के बाद हरकत में आई रेलवे विजलेंस ने इसकी जांच शुरू कर जबलपुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन जैसे ही पश्चिम मध्य रेलवे जोन में बैठे इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को दबाव आया, जांच को ठंडे बस्ते में डाल दी गया। सूत्र बताते हैं कि ट्रैक पर पटरी बिछाने और पुरानी पटरियों के रखरखाव का जिम्मा मंडल के इंजीनियरिंग विभाग का है।

इधर मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भी इंजीनियरिंग विभाग से ही जुड़े हैं। विभागीय साख को बचाने के लिए अधिकारियों ने अपने विजलेंस अधिकारियों की जांच में हस्ताक्षेप कर इसे ठंडा कर दिया है। यही वजह है कि एक ओर जहां आरपीएफ ने अब तक चोरी की 20 टन से ज्यादा लोहे की पटरियां बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, वहीं विभागीय जांच के नाम पर विजलेंस अभी भी पूछताछ में जुटी है, जबकि उनके ही अधिकारी और कर्मचारी, इस बड़ी चोरी में मुख्य दोषी साबित हो रहे हैं।

अधिकारियों के सामने हो रही पूछताछ

विजलेंस की जांच में अभी तक जितनों से पूछताछ की गई है, उसकी हर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है। यहां तक की विजलेंस के नाक के नीचे से पटरियां चोरी हुईं और यहां तक की पुरानी पटरी की जगह पुरानी पटरी ही लगा दी गई, लेकिन इसमें अभी तक किसी को दोषी साबित नहीं किया गया। हालांकि इस मामले की खबर अब रेलवे बोर्ड और मंत्रालय तक जा पहुंची है। हर जांच की पूरी जानकारी सीधे रेलवे बोर्ड मांगी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के बढ़ते दबाव को देखते हुए जोन के अधिकारियों ने विजलेंस को जांच धीमी करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं आरपीएफ अभी तक मंडीदीप में फैक्ट्री के मैनेजर को नहीं पकड़ सकी है। वो अभी तक फरार है। उसके गिरफ्तार होने के बाद ही साफ होगा कि इतनी बड़ी मात्रा में रेलवे की पटरियां, जबलपुर से भोपाल के मंडीदीप कैसे पहुंचीं।

Related Articles

Back to top button