दिल्ली/NCR
प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में कार मैकेनिक की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली : रोहिणी के अमन विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में एक कार मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम योगेश है। डीसीपी रोहिणी जीएल संधू ने बताया कि वारदात के समय योगेश प्रॉपर्टी डीलक के दफ्तर में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। तभी चार-पांच लोग आए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को रंजिश का पता चला है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।