घरेलु हिंसा की शिकार पीडित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने देगी पुलिस दिलाएगी ट्रेनिंग

भोपाल। भोपाल के नवागत पुलिस कमिश्नर घरेलु हिंसा और अन्य प्रकार के अपराध की पीडित महिलाओं और किशोरियों को लेकर नई पहल करने जा रहे हैं। उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस प्रोफेशन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं। इससे उनको निजी कंपनियों में नौकरी के प्रयास भी किए जाएगे। इसमें लिए नगरीय पुलिस के सभी थानों में ऐसे मुहिम चलाकर ऐसे मामलों को चिन्हित कर पता किया जाएगे कि ऐसे कितनी पीडित् महिला और किशोरी हैं, जनको मदद की जरूरत है। पुलिस ऐसे मामलों को चिन्हित कर जाब ओरिएटेड ट्रेनिंग कार्यक्रम में जोड़कर इनकी सहायता करेगी। पुलिस ऐसी पीडिताओं को नौकरी दिलवाने में पुलिस अधिाकरी जिम्मेदार अधिकारी बनकर मदद करेंगे। बत बता दें कि नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यह प्रयोग इंदौर पुलिस कमिश्नर रहते हुए किया गया था जो काफी सफल रहा इसे भोपाल में लागू करने की तैयारी है।
थाना प्रभारियों से लिया फीडबैक
शहर के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने महिलाओं किशोर एवं बालकों पर होने वाले अपराध की जानकारी ली है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि घरेलू हिंसा के शिकार मामलों में पीड़ित पक्ष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करने का काम किया जाए। समय-समय पर थाने की पुलिस महिलाओं किशोरी युवतियों से पूछ परख लेकर संभव सहायता भी करे।
सामाजिक संगठनों की मदद लेंगे
अपराध का शिकार महिलाओं किशोरियों की सहायता करने उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए निजी क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी। यह संस्थाएं ही अपने द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं एवं किशोरियों को निजी कंपनियों में नौकरी लगवाने में सहायता करेंगी। भोपाल पुलिस के अधिकारी जॉब हासिल करने वाली महिलाओं एवं किशोरी एवं युवतियों की गारंटी लेंगे।पुलिस कमिश्नर ने हरिनारयणाचारी मिश्र ने बताया कि हिंसा की शिकार महिलाओं को ऐसे प्रयोगों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की काेशिश है, इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग एवं जॉब प्लेसमेंट प्रोग्राम लागू कर रहे हैं।