ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

वीडियो देखिये, तहसीलदार बोले- लेन-देन पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है, इसे कोई बंद नहीं कर सकता

रायसेन। रायसेन जिले की उदयपुरा के तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने राजस्व के बाबू की शिकायत पर ग्रामीणों से कहा कि लेन-देन पूरे हिदुस्तान में चल रहा है, इसे कोई बंद नहीं कर सकता।

दरअसल ग्रामीणजन राजस्व मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारी की शिकायत करने तहसीलदार चौहान के पास पहुंचे थे। तहसीलदार चौहान जब ग्रामीणों की शिकायत सुन कर उन्हें समझाइश दे रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया गया।

वीडियो के अनुसार ग्रामीणों ने जब तहसीलदार चौहान से कहा कि राजस्व मामलों का निराकरण करने में यहां पर पदस्थ लिपिक पैसे मांगते हैं, बिना लेन-देन पेशी नहीं बताते। बहुत से किसान परेशान हैं।

तब चौहान ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि कोई किसान परेशान नहीं है, लेन-देन की बात है तो यह पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है। तुम्हारा लड़का बाबू बन जाए तो वह भी ऐसा ही करेगा। तुम्हारा बेटा पटवारी बन जाए तो वह भी यही करेगा। तुमने हमारी शिकायत कर दी तो हमें क्या पड़ी कि धूप में जाकर तुम्हारा काम करें।

यह वीडियो जब इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ ताे कलेक्टर अरविंद दुबे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार चौहान को हटाते हुए गैरतगंज तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को उदयपुरा का प्रभार दे दिया है। चौहान को जिला कार्यालय भारत निर्वाचन में पदस्थ किया है। कलेक्टर दुबे ने उदयपुरा तहसील कार्यालय के लिपिक ओम प्रकाश मोंगिया सहायक ग्रेड-2 को किसानों से कार्य के बदले पैसे मांगे जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

एक सप्ताह पहले सीईओ ने सचिव का निलंबित किया
जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने एक सप्ताह पहले एक पंचायत सचित को निलंबित किया था। पंचायत सचिव पर भी लेन-देन का आरोप था। दो माह पहले जिला पंचायत में पदस्थ लिपिक को लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथों पकड़ा था।
इस मामले में लिपिक ने लोकायुक्त को बयान दिए थे कि उन्होंने तत्कालीन जिपं सीईओ पीसी शर्मा के कहने पर रिश्वत की मांग की थी। शर्मा के बयान भी लोकायुक्त ने दर्ज किए थे। शर्मा ने सागर स्थानान्तरण करा लिया है। जिले में पिछले चार वर्षों में शासकीय सेवकों के दर्जन भर से अधिक प्रकरण रिश्वत लेने के दर्ज हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button