मोड़ पर आमने-सामने पिकअप और आटो की टक्कर आठ घायल दो गंभीर

ग्वालियर। गिरवाई रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन और आटो आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में दोनाें वाहनों के चालक सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। इन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
पिकअप से ला रहा था सामान
गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि पिकअप वाहन चालक अनूप शर्मा किराने का सामान लेकर ग्वालियर से घाटीगांव की ओर जा रहा था। जबकि पनिहार के हिम्मतगढ़ का रहने वाला कुशवाह परिवार आटो में सवार होकर ग्वालियर आ रहा था। यह लोग रिश्तेदार के निधन पर फेरा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों गाड़ियां गिरवाई रोड पर प्रिंस मामा होटल के पास मोड़ से गुजरीं तो आमने-सामने दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद आटो पलट गई। आटो चालक कोक सिंह और पिकअप वाहन चालक अनूप शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सवारियों को भी चोट आई। यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस यहां पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जयारोग्य अस्पताल भिजवाया।
ड्यूटी पर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
गोला का मंदिर स्थित सिमको तिराहे के पास तेज रफ्तार बस चालक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। युवक का नाम बालमुकुंद निवासी गोसपुरा नंबर-1 है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बस चालक पर एफआइआर दर्ज की है।