सिंधी महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे

भोपाल। भेल दशहरा मैदान में भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आज अमर बलिदानी हेमू कालानी का जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। आयोजकों ने इस समागम में 01 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा किया है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए हैं। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत भी शामिल हैं। भागवत दोपहर करीब दो बजे सम्मेलन में पहुंचे। यहां पहुंचकर संघ प्रमुख ने सबसे पहले सिंधी समाज के संत-महात्माओं से मुलाकात की। समारोह में संगीत कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं। प्रमुख गायक कलाकार जतिन उदासी ने भी मंच पर संगीत कार्यक्रम पेश किया।
इस समारोह के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेश जेठमलानी, शदाणी दरबार रायपुर के साईं युधिष्ठिर लाल, प्रसिद्ध गायक घनश्याम वासवानी एवं मोहित लालवानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि भोपाल पहुंचे हैं। इंदौर में राम नवमी उत्सव के दौरान हुए बावड़ी हादसे के शोक स्वरूप इंदौर सिंधी समाज के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाली 9 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कला, साहित्य, उद्योग, राजनैतिक क्षेत्रों के साथ सिंधी समाज की सेकडों पंचायतों के अध्यक्षों सहित गणमान्य महिला पुरुष शामिल होंगे। ख्याति प्राप्त संतजन भी समारोह में आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से पधारे हैं।
हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि देश के स्वतंत होने के बाद इन 75 सालो में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में सिंधी समाज के भाइयो और बहनों का समागम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हो रहा है।