ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
मध्यप्रदेश

सिंधी महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे

भोपाल। भेल दशहरा मैदान में भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आज अमर बलिदानी हेमू कालानी का जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं। आयोजकों ने इस समागम में 01 लाख से ज्‍यादा लोगों के जुटने का दावा किया है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए हैं। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत भी शामिल हैं। भागवत दोपहर करीब दो बजे सम्‍मेलन में पहुंचे। यहां पहुंचकर संघ प्रमुख ने सबसे पहले सिंधी समाज के संत-महात्‍माओं से मुलाकात की। समारोह में संगीत कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं। प्रमुख गायक कलाकार जतिन उदासी ने भी मंच पर संगीत कार्यक्रम पेश किया।

इस समारोह के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेश जेठमलानी, शदाणी दरबार रायपुर के साईं युधिष्ठिर लाल, प्रसिद्ध गायक घनश्याम वासवानी एवं मोहित लालवानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि भोपाल पहुंचे हैं। इंदौर में राम नवमी उत्‍सव के दौरान हुए बावड़ी हादसे के शोक स्वरूप इंदौर सिंधी समाज के प्रतिनिधि इस सम्‍मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाली 9 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कला, साहित्य, उद्योग, राजनैतिक क्षेत्रों के साथ सिंधी समाज की सेकडों पंचायतों के अध्यक्षों सहित गणमान्य महिला पुरुष शामिल होंगे। ख्याति प्राप्त संतजन भी समारोह में आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से पधारे हैं।

हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि देश के स्वतंत होने के बाद इन 75 सालो में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में सिंधी समाज के भाइयो और बहनों का समागम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हो रहा है।

आयोजन के अन्य आकर्षण
• ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा पारम्परिक सिन्धी लोक नृत्य तथा छेज के अलावा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
सिन्ध के प्रमुख नगरों एवं विभिन्न दर्शनीय स्थानों की प्रदर्शनी।
• स्वाधीनता संग्राम में सिन्ध के योगदान पर आकर्षक प्रदर्शनी।
• हेमू कालाणी तथा अन्य क्रांतिकारियों व महापुरुषों आधारित प्रदर्शनी
• सिन्धी व्यंजनों के स्टाल।
• स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button