भिंड व्यापार मेले का शुभारंभ 27 को दुकानों का किराया भी होगा कम

भिंड । भिंड व्यापार मेले का 27 मार्च को शुभारंभ होगा। इससे पहले 15 मार्च को मेले के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम तय किया गया था। इतना ही नहीं व्यापार मेले में इस बार बढ़ा हुआ दुकानों का किराया भी कम किया जाएगा। दुकानों का किराया कम किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारी भिंड विधायक संजीव सिंह के निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। व्यापार मेला में दुकानों का बढ़ा किराया अब वापस किया जाएगा।
मेला दुकानदार कल्याण समिति के व्यापारियों की शिकायत पर विधायक के सुझाव पर नपाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि इस 125 दुकानों पर 100 फीसदी और करीब 225 दुकानों पर 50 प्रतिशत किराए या बढ़ाया गया था। बुधवार को सभी व्यापारी एकत्रित होकर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचे और ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने कहा पिछली साल 50 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया था। जबकि किराया वृद्धि अधिनियम के तहत 10 से 20 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का प्रावधान है। व्यापारियों की शिकायत पर विधायक कुशवाह ने नपाध्यक्ष को मौके पर बुलाया और किराए में संशोधन करने के लिए कहा। अध्यक्ष ने सीएमओ व परिषद के सदस्यों से चर्चा कर बढ़े किराए को आधा करने का निर्णय लिया है।
पिछला बढ़ा किराया वापस करने की मांग: मेला दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह खटीक ने कहा पिछले वर्ष नियम विरुद्ध 30 प्रतिशत किराया व्यापारियों से अधिक लिया गया था, जिसे वापस किया जाए। गौरतलब है कि मेला में अभी तक एक दुकान का किराया 2025 रुपये था। इसमें फ्रंट की दुकानों पर 4050 और अंदर की दुकानों पर 3037 रुपये तक किराया बढ़ाया गया था। जिससे व्यापारी नाराज होकर विधायक के पास पहुंचे थे।
27 को होगा मेला का उद्घाटन
व्यापार मेले का उद्घाटन अब 27 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने बताया उद्घाटन के दिन ही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। व्यापारियों ने अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि को भी ज्ञापन दिया था। वहीं व्यापारियों द्वारा मेला में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत को भी अध्यक्ष ने सुना और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।