जेजेपी नेता का फोटो लगाकर लोगों से मांगे 25 हजार रुपये…
गुरुग्राम। गुरुग्राम ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अब नेताओं की फोटो का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जेजेपी नेता अनंतराम तंवर की फोटो को व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों से जरूरी काम बताकर पैसा मांगे जा रहे है। ठग ने नेता के परिचित के पास मैसेज भेजता है कि उन्हें पैसों की जरूरत है, तुरंत अकाउंट में डाल दो।
इसके साथ ठग यह भी कहता है कि वह थोड़ी देर बाद पैसे वापस भी कर देगा। जब युवक नेता के पास फोन करने की बात कहता है तो ठग ने यह बोल देता है कि वह अभी अस्पताल में है फोन पर बात नहीं कर सकता है। इसके साथ ही ठग अकाउंट में पैसे भेजने के लिए खाता नंबर भी देता है।
इसकी सूचना मिलने के बाद अनंतराम तंवर ने फेसबुक और ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कोई व्यक्ति उनके नाम से पैसे मांग रहा है। कोई भी व्यक्ति उसे पैसे न दें। इसके साथ ही उन्होंने अपना नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।