मनोरंजन
आज आएगा साउथ की सबसे महंगी फिल्म का ट्रेलर, बॉक्स ऑफिस में करेगी 500 करोड़ की कमाई

मुंबई । चियान विक्रम की नई फिल्म पीएस 2 का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। पीएस वन को साउथ में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। पीएस वन ने दुनियाभर से 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म को लेकर कुछ खास उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही है।
पीएस वने ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों को काफी ज्यादा निराश किया था। फिल्म का पहला पार्ट काफी कन्फ्यूजिंग था। सारे कैरेक्टर के नाम ऐसे थे जिसे याद कर पाना नॉर्थ के ऑडियंस के बस मे नहीं था। ऐसें इसका दूसरा भाग कितना कलेक्शन करेगा। ये तो देखने वाला बात होगी बाकि ये फिल्म दुनियाभर से 600 करोड़ का कलेक्शन आराम से कर लेगी।