अलग-अलग इलाकों में दो सूने घरों में चोरों ने लगाई सेंध

भोपाल। टीटीनगर में रहने वाले बीएसएनएल के सेवानिवृत्त अधिकारी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये नकद और सोना-चांदी के जेवरात समेत करीब एक लाख का सामान चोरी कर ले गए। वे करीब पांच महीने पहले बेटे के पास पुणे चले गए थे। वापस लौटे तो घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह से अवधपुरी इलाके में एक आइटी इंजीनियर के मकान को चोरों ने निशाना बनाकर नकद, जेवर व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एसएस राऊत (78) बीएसएनएल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और शास्त्री नगर जवाहर चौक पर रहते हैं। वह 22 अक्टूबर 2022 को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बेटे के पास पुणे चले गए थे। तीन अप्रैल को वापस लौटे, तब उनको इस चोरी का पता चला। उधर, नितेश कुमार झारिया (34) वेदवती कालोनी बीडीए अवधपुरी में रहते हैं। पिछले महीने की तीन तारीख को वह परिवार के साथ कटनी में स्थित अपने गांव चले गए थे। एक महीने बाद वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद समेत एक लाख का सामान चोरी हो चुका था।