ब्रेकिंग
4,80,976 करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर, करोड़ों खर्च कर चमकाए जा रहे , मंत्री-नेता के बंगले दोनों सदनों में पास हुआ, वक्फ संशोधन बिल, सरकार ने पार की अग्निपरीक्षा भोपाल में समर्थन,वक्फ बिल को,मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल' मप्र के 17 धार्मिक नगरों में मंगलवार से शराबबंदी लागू। मुख्यमंत्री मोहन यादव CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश, किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 15 साल से ज्यादा पुरानी गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। गाड़ियों पर लगेगा बैन, मोहन सरकार ने द... सांची दूध में मिलावट, सिंथेटिक दूध, डेयरी में बड़ी मात्रा में बन रहा था दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता
छत्तीसगढ़

ROB के उद्घाटन के पहले राजनीति शुरु, भाजपा का आरोप- ‘अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही बटोर रहे कांग्रेसी

रायगढ़। शहर में नवनिर्मित कोतरारोड आरओबी के उद्घाटन के पहले ही इस पर श्रेय लेने की राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस इसे अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के हाथों कल इस आरओबी का लोकार्पण करने की तैयारी में है। इधऱ भाजपा इसे पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल की देन बता रही है। भाजपा का कहना है कि पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने आरओबी की स्वीकृति दिलाई थी।

ऐसे में कांग्रेसी विधायक इसे अपनी उपलब्धि बताकर वाहवाही बटोर रहे हैं। भाजपा ने यहां तक कहा है कि अगर आरओबी कांग्रेस सरकारी की देन है तो विधायक तथ्यों के साथ सामने आएं भाजपा खुले मंच पर डिबेट के लिए तैयार है। दरअसल रायगढ़ शहर के कोतरारोड इलाके में लंबे समय से रेल्वे ओवर ब्रिज की मांग चली आ रही थी। दिसंबर 2018 में इसका भूमिपूजन हुआ और निर्माण कार्य शुरु हुआ। वर्तमान में ब्रिज पूरा हो चुका है और कल इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। लेकिन भाजपा अब ब्रिज निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक पर सवाल उठा रही है।

भाजपा का कहना है कि रायगढ़ के विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने साल 2018 के बजट में इस प्रस्ताव को शामिल कराया था। उनके कार्यकाल में ही ब्रिज को स्वीकृति मिली थी, जबकि कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक इस ब्रिज को अपने सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। ब्रिज भाजपा सरकार की देन है। चूंकि रायगढ़ विधायक के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है लिहाजा वे पिछली सरकार के किए गए कार्यों को भी अपना बताकर झूठी वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि ब्रिज को लेकर उनके पास सारे प्रमाण हैं। अगर कांग्रेस को लगता है कि भाजपा झूठ बोल रही है तो विधायक तथ्यों के साथ सामने आएँ वे बहस के लिए तैयार हैं।

इधऱ मामले में विधायक प्रकाश नायक सफाई दे रहे हैं। विधायक का कहना है कि ब्रिज की घोषणा भले ही पूर्ववर्ती सरकार में हुई हो लेकिन उसकी तकनीकी स्वीकृति से लेकर राशि की स्वीकृति तक का काम उन्होने कराया है। उन्होने न सिर्फ ब्रिज का भूमिपूजन किया है बल्कि अब लोकार्पण की भी तैयारी है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण इस तरह की बयानबाजी कर भाजपा व्यर्थ की सुर्खियां बंटोरने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button